scorecardresearch
रविवार, 20 अप्रैल, 2025
होमदेशविजय गोयल ने दिल्ली में आवारा कुत्तों से जुड़ी चिंता के समाधान के लिए लोगों के साथ बैठक की

विजय गोयल ने दिल्ली में आवारा कुत्तों से जुड़ी चिंता के समाधान के लिए लोगों के साथ बैठक की

Text Size:

नयी दिल्ली, 20 अप्रैल (भाषा) पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता विजय गोयल ने राष्ट्रीय राजधानी में आवारा कुत्तों के हमलों को लेकर बढ़ती चिंता को दूर करने के लिए रोहिणी सेक्टर तीन और पश्चिम विहार के निवासियों के साथ बैठक की।

यह गोयल के संगठन लोक अभियान के नेतृत्व में चल रहे अभियान का हिस्सा था। यह संगठन पिछले दो वर्षों से इस मुद्दे पर काम कर रहा है।

रोहिणी की निवासी नीलम आहूजा ने कहा, ‘‘हमारी गली में इतने सारे आवारा कुत्ते हैं कि मुझे घर से बाहर निकलने में डर लगता है। वे पूरी रात भौंकते रहते हैं। बच्चे बाहर नहीं खेल सकते।’’

एक अन्य निवासी ने दावा किया कि आवारा कुत्तों को खाना खिलाने से अक्सर झगड़े होते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘जब हम चिंता जताते हैं तो कुत्तों को खाना खिलाने वाले लोग पुलिस को बुला लेते हैं। सभी आवारा कुत्तों की नसबंदी की जानी चाहिए ताकि उनकी बढ़ती संख्या को रोका जा सके जो अब आठ लाख हो गई है।’’

विजय गोयल ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य लोगों और जानवरों दोनों की सुरक्षा करना है तथा इस मुद्दे का मानवीय समाधान भी पाना है।

उन्होंने कहा,‘‘हम कुत्तों के लिए भी गरिमा सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन देश में हर दिन कुत्तों के काटने के करीब 20,000 मामले सामने आने के बाद लोगों में कुत्तों के प्रति नाराजगी बढ़ सकती है। उनकी आबादी को नियंत्रित करना जरूरी है।’’

उन्होंने दावा किया कि अकेले दिल्ली में आठ लाख से ज्यादा आवारा कुत्ते हैं और रोजाना कुत्तों के काटने के करीब 2,000 मामले सामने आते हैं।

पूर्व मंत्री ने कहा, ‘‘राम मनोहर लोहिया अस्पताल में हर दिन करीब 200 ऐसे मामले दर्ज किए जाते हैं।’’

उन्होंने सरकारी एजेंसियों द्वारा इस मुद्दे से निपटने के तरीके की भी आलोचना की।

भाषा

राजकुमार नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments