scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशविजय चौथाईवाला बोले- 1100 से अधिक भारतीय संगठनों ने 'हाउडी मोदी' को बनाया सफल

विजय चौथाईवाला बोले- 1100 से अधिक भारतीय संगठनों ने ‘हाउडी मोदी’ को बनाया सफल

पीएम नरेंद्र मोदी के अमेरिका में 'अबकी बार ट्रंप सरकार' के नारे के सवाल पर भाजपा के विदेश मामलों के प्रभारी ने इसे चुनावी नारा नहीं, संबंधों को और मज़बूत करने वाला बताया.

Text Size:

नई दिल्ली : हाउडी मोदी की चर्चा न केवल देश में बल्कि पूरी दुनिया में है लेकिन इसकी सफलता की कहानी के पीछे 1100 भारतीय संगठनों है जिन्होंने इसके लिए दिन-रात मेहनत की है. इसमें भीड़ जुटाने के लिए भाजपा के विदेश मामलों के प्रभारी विजय चौथाईवाला ने वहां के भारतीयों से संपर्क के लिए खूब पसीना बहाया. चौथाईवाला ने कहा कि कोई भी कार्यक्रम जो विदेश में सफल हुआ है उसके पीछे अनेक वॉलेंटियर्स की कड़ी मेहनत और जज्बा है, साथ ही मोदी का व्यक्तित्व और उनकी पॉपुलैरिटी इसके पीछे है. अमेरिका में पीएम नरेंद्र मोदी का जलवा पूरी दुनिया ने देखा.

उन्होंने बताया कि भारतीय मूल के लोकप्रिय हास्य कलाकार हसन मिन्हाज को कथित तौर पर ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में प्रवेश की अनुमति नहीं मिली थी, हालांकि आयोजकों ने इसके लिए जगह की कमी का हवाला दिया था लेकिन इस मामले पर भाजपा के विदेश मामलों के प्रभारी विजय चौथाईवाला ने कहा है कि हसन ने खुद को पत्रकार के तौर रजिस्टर नहीं किया था उन्हें आम आदमी होने के नाते सीट दी जा रही थी लेकिन उन्होंने मना कर दिया था.

चौथाईवाला ने कहा, ‘छोटे- बड़े कुल 11 सौ भारतीय संगठनों ने इस आयोजन को सफल बनाने में मदद की है. इसके पीछे भारतीय प्रोफेशनल्स और आम लोग हैं जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाया. वहां के स्थानीय लोगों ने भी इसे सफल बनाने के लिए जितनी मदद की है वो सराहनीय है.

मोदी के अमेरिका में ‘अबकी बार ट्रंप सरकार’ के नारे के सवाल पर उन्होंने कहा यह चुनावी नारा नहीं था. उन्होंने कहा कि यह आयोजन संबंधों को और मज़बूत करने के लिए था. भारत और अमेरिका के रिश्ते हमेशा से अच्छे रहे हैं. इस प्रकार के कार्यक्रम संबंधों को और मज़बूत करेंगे.

विजय ने कहा कि कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया था कुल 3 आयोजन हुए थे. भारत अमेरिका के व्यापार समझौते हुए और उस पर एमओयू साइन किया गया. इस प्रकार यह आयोजन सफल हुआ है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अगले विदेशी प्रोग्राम के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा यह कोई रॉक स्टार का प्रोग्राम नहीं था कि जो कि पहले से तय होता. प्रधानमंत्री का कार्यक्रम पीएमओ बताता है और इस तरह का कोई भी कार्यक्रम होता है तो पहले पता चल चल जाता है.

share & View comments