scorecardresearch
Saturday, 15 November, 2025
होमदेशसतर्कता ब्यूरो ने केएसबीसी के फरार पूर्व कर्मचारी को गिरफ्तार किया

सतर्कता ब्यूरो ने केएसबीसी के फरार पूर्व कर्मचारी को गिरफ्तार किया

Text Size:

कोच्चि, 15 नवंबर (भाषा) सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (वीएसीबी) ने भ्रष्टाचार के एक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद से फरार चल रहे केएसबीसी के एक पूर्व कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

वीएसीबी के अनुसार, गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान बेनेट टी सी के रूप में हुई है जो कोच्चि के ममंगलम का मूल निवासी है।

वीएसीबी ने कोच्चि में केरल स्टेट ब्रेवरेजस कार्पोरेशन (केएसबीसी) की एक शराब की दुकान से 5.54 लाख रुपये की हेराफेरी के आरोप में बेनेट के खिलाफ मामला दर्ज किया था। वह वहां सहायक दुकान प्रभारी के रूप में काम कर रहा था।

बाद में त्रिशूर सतर्कता अदालत ने उन्हें सात साल के कड़ी जेल की सजा सुनाई।

हालांकि, अधिकारियों ने बताया कि उसने केरल उच्च न्यायालय में अपील दायर की थी जिसे बाद में खारिज कर दिया गया।

उच्च न्यायालय में अपील खारिज होने के बाद बेनेट ने आत्मसमर्पण नहीं किया और फरार हो गया।

वीएसीबी अधिकारियों ने बताया कि एक गुप्त सूचना मिलने के बाद उन्होंने शुक्रवार को वीक्षणम मार्ग से बेनेट को गिरफ्तार किया।

वीएसीबी ने बताया कि उसे त्रिशूर सतर्कता अदालत में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

भाषा प्रचेता पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments