scorecardresearch
सोमवार, 12 मई, 2025
होमदेशउपराष्ट्रपति शनिवार को झारखंड का दौरा करेंगे

उपराष्ट्रपति शनिवार को झारखंड का दौरा करेंगे

Text Size:

(फाइल फोटो के साथ)

नयी दिल्ली, आठ दिसंबर (भाषा) उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शनिवार को झारखंड का दौरा करेंगे और इस दौरान दो प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों के समारोहों में शामिल होंगे और छात्रों को संबोधित करेंगे।

उपराष्ट्रपति सचिवालय की ओर से जारी एक बयान में शुक्रवार को यह जानकारी दी गई।

उपराष्ट्रपति बनने के बाद यह धनखड़ का झारखंड राज्य का पहला दौरा होगा।

बयान में कहा गया, ‘‘अपनी इस यात्रा के दौरान उपराष्ट्रपति दो प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों के कार्यक्रमों को संबोधित करेंगे। सर्वप्रथम उपराष्ट्रपति जमशेदपुर पहुंचेंगे, जहां वह जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के प्लैटिनम जुबली समारोह में मुख्य अतिथि होंगे।’’

इसके बाद वह आई.आई.टी. (इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ माइंस) धनबाद के 43वें दीक्षांत समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करेंगे तथा वहां उपस्थित शिक्षकों और छात्रों से संवाद करेंगे।

भाषा ब्रजेन्द्र ब्रजेन्द्र दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments