लखनऊ/वाराणसी, 14 नवंबर (भाषा) उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ वाराणसी में 91.06 करोड़ रुपये की लागत से पुननिर्मित ‘नमो घाट’ का शुक्रवार को उद्घाटन करेंगे। राज्य सरकार ने एक बयान में यह जानकारी दी।
बयान के मुताबिक इस अवसर पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी भी मौजूद रहेंगे।
वाराणसी के मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा के मुताबिक घाट पर धातु की बनी 75 फुट लंबी ‘नमो नम: मूर्ति की वजह से इस घाट का नाम ‘नमो घाट’ रखा गया है।
बयान के मुताबिक नमो घाट पर काशी की परंपरा के अनुसार भगवान भास्कर का अभिवादन करती एक कलाकृति पर्यटकों को लुभा रही है और सुबह-ए-बनारस का नजारा देखने के लिए दुनियाभर से पर्यटक काशी खिंचे चले आते हैं।
उन्होंने कहा कि अब इस दिव्य और भव्य नज़ारे का लुत्फ विश्व स्तरीय सुविधाओं वाले नमो घाट से भी लिया जा सकेगा।
बयान के अनुसार जल,थल और नभ से जुड़ने वाला यह पहला घाट होगा, जहां हेलीकाप्टर भी उतारा जा सकता है।
वाराणसी के मंडलायुक्त और स्मार्ट सिटी के अध्यक्ष कौशल राज शर्मा ने बताया कि नमो घाट का पुनर्निर्माण दो चरणों में किया गया है, पहले चरण में बनाई गई बड़ी ‘नमस्ते’ मूर्ति की लम्बाई करीब 25 फुट और छोटी प्रतिमा की लम्बाई 15 फुट है।
उन्होंने कहा कि दूसरे चरण में धातु की बनी नमस्ते मूर्ति करीब 75 फ़ीट ऊंची है और यह भारत की स्वतंत्रता के 75वें वर्ष में अमृत महोत्सव में लगवाई गई है।
उन्होंने बताया कि इस घाट का निर्माण 81 हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में 91.06 करोड़ रुपये से किया गया है।
भाषा सलीम जोहेब
जोहेब
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.