scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशउपराष्ट्रपति नायडू गेबन, सेनेगल, कतर की यात्रा पर रवाना हुए

उपराष्ट्रपति नायडू गेबन, सेनेगल, कतर की यात्रा पर रवाना हुए

Text Size:

नयी दिल्ली, 30 मई (भाषा) उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू सोमवार को तीन देशों गेबन, सेनेगल और कतर की यात्रा पर रवाना हो गए।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया, ‘‘ उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू गेबन, सेनेगल और कतर की यात्रा पर रवाना हो गए । भारत से उपराष्ट्रपति के स्तर पर इन तीन देशों की यह पहली यात्रा होगी ।’’

वहीं, उपराष्ट्रपति सचिवालय के बयान के अनुसार, उपराष्ट्रपति नायडू की यात्रा से अफ्रीका के साथ भारत के संबंधों को और गति मिलने की उम्मीद है तथा यह अफ्रीकी महादेश को लेकर भारत की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है।

इसमें कहा गया है कि उपराष्ट्रपति की कतर यात्रा का काफी महत्व है क्योंकि दोनों देश अपने राजनयिक संबंधों की स्थापना की 50वीं वर्षगांठ मनाने की तैयारी कर रहे हैं । इस यात्रा से दोनों देशों के संबंधों को और मजबूती मिलने की उम्मीद है।

गौरतलब है कि उपराष्ट्रपति 30 मई से एक जून तक गेबन की यात्रा पर रहेंगे। वह, गेबन की प्रधानमंत्री रोज क्रिश्चियन ओसोउका रापोंडा के साथ शिष्टमंडल स्तर की वार्ता करेंगे। नायडू गेबन के राष्ट्रपति अली बोंगो ओंदिम्बा एवं अन्य गणमान्य लोगों से भी भेंट करेंगे । वह गेबन में कारोबारी समुदाय से बातचीत करेंगे और वहां भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे ।

गेबन, भारत का एक महत्वपूर्ण सहयोगी है । भारत और गेबन अभी संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अस्थायी सदस्य हैं ।

गेबन की यात्रा पूरी करने के बाद उपराष्ट्रपति 1 से 3 जून तक सेनेगल जायेंगे। इस दौरान वह सेनेगल के राष्ट्रपति मैकी साल के साथ शिष्टमंडल स्तर की वार्ता करेंगे । उपराष्ट्रपति वहां कारोबारियों एवं भारतीय समुदाय के लोगों से भी चर्चा करेंगे । सेनेगल अभी अफ्रीकी यूनियन का अध्यक्ष है।

उपराष्ट्रपति 4 से 7 जून तक कतर की यात्रा पर जायेंगे जहां वह कतर के नायब अमीर शेख अब्दुल्ला बिन हमाद अल थानी के साथ शिष्टमंडल स्तर की वार्ता करेंगे और द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा करेंगे ।

नायडू अपनी यात्रा के दौरान कतर के कई गणमान्य लोगों से मुलाकात करेंगे और कारोबारियों को भी संबोधित करेंगे। छह जून को उपराष्ट्रपति कतर फाउंडेशन के एक कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे।

भाषा दीपक

दीपक मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments