पणजी, 19 मई (भाषा) उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मंगलवार से गोवा के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि धनखड़ मंगलवार अपराह्न दो बजे डाबोलिम हवाई अड्डे पर उतरेंगे और राजभवन जाएंगे।
उन्होंने कहा, “उपराष्ट्रपति 21 मई को मुरगांव बंदरगाह का दौरा करेंगे और वरिष्ठ अधिकारियों तथा कर्मचारियों के साथ बातचीत करेंगे। धनखड़ भारतीय तटरक्षक बल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भी बातचीत करेंगे। 22 मई को उपराष्ट्रपति आयुर्वेद के जनक कहे जाने वाले चरक और शल्य चिकित्सा के जनक कहे जाने वाले सुश्रुत की प्रतिमाओं का राजभवन में लोकार्पण करेंगे।”
अधिकारी ने कहा कि उपराष्ट्रपति पुराने गोवा स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान केंद्र (आईसीएआर)-केन्द्रीय तटीय कृषि अनुसंधान संस्थान का दौरा करेंगे, जहां वह किसानों और वैज्ञानिकों से बातचीत करेंगे।
भाषा जितेंद्र नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.