scorecardresearch
मंगलवार, 22 अप्रैल, 2025
होमदेशउपराष्ट्रपति धनखड़, लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने पहलगाम आतंकवादी हमले की निंदा की

उपराष्ट्रपति धनखड़, लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने पहलगाम आतंकवादी हमले की निंदा की

Text Size:

नयी दिल्ली, 22 अप्रैल (भाषा) उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की मंगलवार को निंदा की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

धनखड़ ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भयावह आतंकवादी हमले से बहुत दुखी हूं। हिंसा के ऐसे कृत्य निंदनीय हैं और इनकी कड़ी निंदा की जानी चाहिए। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं।”

वहीं, बिरला ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष नागरिकों पर आतंकवादियों का कायराना हमला अत्यंत निंदनीय और दुखद है।’’

उन्होंने लिखा, ‘‘मेरी संवेदनाएं इस हमले में जान गंवाने वाले नागरिकों के परिजनों के साथ हैं। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”

भाषा पारुल माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments