नयी दिल्ली, 10 मार्च (भाषा) दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की स्वास्थ्य स्थिति में सुधार हो रहा है और यह संतोषजनक है। सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
धनखड़ को बेचैनी और सीने में दर्द की शिकायत के बाद रविवार देर रात करीब दो बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
उपराष्ट्रपति (73) को एम्स के कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. राजीव नारंग की देखरेख में ‘क्रिटिकल केयर यूनिट’ (सीसीयू) में भर्ती कराया गया। कई चिकित्सक उनकी स्थिति पर नजर रख रहा है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को एम्स जाकर उपराष्ट्रपति के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली थी।
मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘एम्स जाकर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।’’
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा भी धनखड़ के स्वास्थ्य की जानकारी लेने एम्स पहुंचे थे।
भाषा प्रीति प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.