नयी दिल्ली, 30 जनवरी (भाषा) उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी पत्रिका ‘शास्त्र’ के प्रकाशन पर आईआईटी मद्रास को बधाई देते हुए कहा कि यह विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में होने वाले नये विकास की जानकारी पाने के इच्छुक लोगों के लिए मददगार साबित होगा।
पत्रिका आम लोगों के हिसाब से है और इसमें भारतीय और वैश्विक दोनों की विषयों को शामिल किया गया है।
आईआईटी मद्रास के 50,000 एलुमनी द्वारा समर्थित ‘शास्त्र’ का लक्ष्य देश-विदेश में विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवोन्मेष के क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धियों को सबके सामने लाने, उद्योगों, शिक्षा और नीति निर्माताओं के बीच संवाद की कड़ी बनना है।
नायडू ने ट्वीट किया, ‘‘मैं आईआईटी-मद्रास को विज्ञान और प्रौद्योगिकी पत्रिका ‘शास्त्र’ के प्रकाशन पर बधाई देता हूं। यह अच्छा कदम है और पत्रिका से ना सिर्फ वैज्ञानिक समुदाय को लाभ होगा बल्कि विज्ञान और प्रौद्योगिकी के बारे में जानने के इच्छुक लोगों को भी लाभ पहुंचेगा।’’
भाषा अर्पणा रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.