scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशसेना उपप्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल सीपी मोहंती सेवानिवृत्त हुए

सेना उपप्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल सीपी मोहंती सेवानिवृत्त हुए

Text Size:

नयी दिल्ली, 31 जनवरी (भाषा) सेना उपप्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल सीपी मोहंती सोमवार को सेवानिवृत्त हो गए। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। मोहंती को पिछले साल एक फरवरी को सेना का उपप्रमुख नियुक्त किया गया था।

भारतीय सेना की ओर से ट्वीट करके बताया गया कि लेफ्टिनेंट जनरल सीपी मोहंती सेवानिवृत्त हो गए। एक सादे समारोह में लेफ्टिनेंट जनरल मोहंती ने बहादुर सैनिकों के सम्मान में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर माल्यार्पण किया और साउथ ब्लॉक लॉन में गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया। देहरादून स्थित इंडियन मिलिटरी कॉलेज और खड़कवासला स्थित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीएस) से प्रशिक्षण प्राप्त मोहंती 12 जून 1982 को राजपूत रेजीमेंट में शमिल हुए थे ।

उन्हें दो ब्रिगेड की कमान संभालने का अनूठा सम्मान प्राप्त है। उन्होंने वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर ब्रिगेड का नेतृत्व किया। इसके अलावा कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य में बहुराष्ट्रीय संयुक्त राष्ट्र ब्रिगेड का नेतृत्व किया। डोकलाम घटना के तुरंत बाद उन्होंने सिक्किम स्थित त्रिशक्ति कोर की कमान संभाली।

भाषा संतोष रंजन उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments