scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशअयोध्या में राम मंदिर निर्माण तक उत्साह बनाए रखेगी वीएचपी, 4 लाख गांवों से जुटाएगी एक हजार करोड़ रुपये

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण तक उत्साह बनाए रखेगी वीएचपी, 4 लाख गांवों से जुटाएगी एक हजार करोड़ रुपये

वीएचपी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, एक महीने तक राम के चरित्र, मर्यादा समरसता और उद्देश्य को लोगों तक पहुंचा कर आस्था जगाई जाएगी. इसका लक्ष्य भावनात्मक तौर राम मंदिर से जोड़ने का प्रयास है.

Text Size:

लखनऊ: राम मंदिर भूमि पूजन का कार्यक्रम भले ही 5 अगस्त को खत्म हो गया हो लेकिन इसके उत्साह को मंदिर निर्माण शुरू होने से लेकर अंत तक बनाए रखने की तैयारी में विश्व हिंदू परिषद जुट गया है. एक तरफ भूमि पूजन के प्रसाद को पूरे अयोध्या में रोजाना बांटा जा रहा है तो दूसरी तरफ नवंबर, दिसंबर में अयोध्या में कई अन्य कार्यक्रम कराने की प्लानिंग है.

वीएचपी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, 13 नवंबर को दिवाली की पूर्व संध्या पर दीपोत्सव, फिर 23 नवंबर को 14 कोसी व 25 नवंबर को पंचकोसी परिक्रमा से जुड़े कार्यक्रमों की प्लानिंग शुरू हो गई. इसके अलावा दिसंबर में राम विवाह कार्यक्रम की भी तैयारी है जिसे भव्य तरीके से आयोजित किया जाएगा. माना ये जा रहा है कि मंदिर निर्माण 2024 तक चलेगा ऐसे में अयोध्या में लगातार राम से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों का अयोजन इसी तरह होगा. बड़े अयोजनों में सीएम योगी समेत तमाम मंत्रियों को भी आमंत्रित किया जाएगा.


यह भी पढ़ें: अयोध्या के मुस्लिम दुकानदारों के हालात बेहद खराब, अब मंदिर से ही व्यापार चमकने की उम्मीद


अयोध्या के बाहर जनजागरण कार्यक्रम

अयोध्या में तो तमाम कार्यक्रम होंगे ही लेकिन एक देशव्यापी जन जागरण शुरू करने की भी तैयारी वीएचपी कर रही है. वीएचपी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, एक महीने तक चलने वाले इस जनजागरण कार्यक्रम में प्रभु राम के चरित्र, मर्यादा समरसता व उद्देश्य को लोगों तक पहुंचा कर राम मंदिर के प्रति आस्था जगाई जाएगी. इसका लक्ष्य भावनात्मक तौर राम मंदिर से जोड़ने का प्रयास है.

इसके अलावा 4 लाख गांवों से 10 करोड़ परिवारों को इससे जोड़ा जाएगाा और हर परिवार से 101 रुपये का दान मंदिर निर्माण के लिए जमा किया जाएगा. इस तरह से विहिप राम मंदिर के लिए एक हजार करोड़ रुपए की राशि जमा कर सकता है.

अयोध्या में वीएचपी के प्रवक्ता शरद शर्मा के मुताबिक फिलहाल 11 से 15 अगस्त के बीच विश्व हिंदू परिषद के स्थापना दिवस के कार्यक्रमों की शुरुआत हो गई है. इसके जरिए विहिप अपनी उपलब्धियां और मंदिर आंदोलन से जुड़े तमाम पहलुओं के बारे में आम जनता को रूबरू करा रहा है.

शरद के मुताबिक, 15 अगस्त तक हम लोग स्थापना दिवस से संबंधित कार्यक्रम कर रहे हैं जिनमें सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. जनता के बीच हम जाकर विहिप की मंदिर आंदोलन में भूमिका के बारे में बता रहे हैं. कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए फिलहाल तो ऐसा कोई बड़ा कार्यक्रम अभी अगले 2 महीने नहीं होगा लेकिन नवंबर व दिसबंर में अयोध्या को फिर से जगमग करने की तैयारी है.

शरद के मुताबिक, 4 लाख गांव व 10 करोड़ परिवारों को जोड़ने के साथ अयोध्या के भी एक-एक गांव तक हम पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. भव्य राम मंदिर का निर्माण होने जा रहा है ऐसे में जनता तक विहिप के उद्देश्य व उपलब्धियां पहुंचना बेहद जरूरी है.

share & View comments