नयी दिल्ली, 19 दिसंबर (भाषा) विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने अब तक पार्टी लाइन से ऊपर उठकर 350 से अधिक सांसदों से संपर्क किया है और उनसे वक्फ (संशोधन) विधेयक का समर्थन करने का आग्रह किया है।
संगठन के महासचिव बजरंग लाल बागड़ा ने एक बयान में कहा कि विहिप कार्यकर्ताओं ने सांसदों के साथ संविधान के अनुच्छेद 29 और 30 के तहत अल्पसंख्यक समुदायों को दिए गए ‘विशेषाधिकारों’ को हिंदू समाज तक बढ़ाने के मुद्दे पर भी चर्चा की।
उन्होंने सांसदों से विहिप की इस मांग का भी समर्थन करने का आग्रह किया कि देश के सभी मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त किया जाए।
बागड़ा ने कहा, ‘विश्व हिंदू परिषद ने संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान चलाए गए अपने वार्षिक सांसद संपर्क अभियान में अब तक 350 से अधिक सांसदों से संपर्क किया है और हिंदू समाज से संबंधित तीन अलग-अलग विषयों पर चर्चा की है।’
उन्होंने कहा कि सांसदों के साथ जिन तीन मुद्दों पर चर्चा हुई उनमें विहिप की यह मांग भी शामिल है कि सरकार के नियंत्रण वाले सभी मंदिरों को हिंदू समाज को सौंप दिया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा, ‘हमने सांसदों से भारत सरकार द्वारा वक्फ अधिनियम में प्रस्तावित संशोधनों का समर्थन करने का आग्रह किया। संशोधनों के जरिए कानून को तर्कसंगत बनाया जाना चाहिए।’
भाषा
शुभम वैभव
वैभव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.