scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमदेशरमज़ान में मुस्लिम संगठन ने महाराष्ट्र की उद्धव सरकार से मांगी आर्थिक मदद, वीएचपी ने मारा ताना

रमज़ान में मुस्लिम संगठन ने महाराष्ट्र की उद्धव सरकार से मांगी आर्थिक मदद, वीएचपी ने मारा ताना

विश्व हिंदू परिषद ने उद्धव सरकार को आर्थिक मदद की मांग के लिए मौलाना आजाद अल्पसंख्यक आर्थिक विकास महामंडल-महाराष्ट्र के प्रमुख हाजी हैदर आजम के पत्र को लेकर सवाल किया है.

Text Size:

नई दिल्ली: कल चांद नजर आने के बाद से मुस्लिमों का पवित्र माह रमज़ान शुरू हो गया है. वहीं मुस्लिम संगठन महाराष्ट्र सरकार से रमजान में समुदाय के लिए आर्थिक मदद की मांग पर विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) की नजरें टेढ़ी हो गई हैं. वीएचपी ने नवरात्रि में हिंदुओं को ऐसी किसी तरह की मदद न किए जाने पर महाराष्ट्र की उद्धव सरकार पर तंज कसा है.

हिंदू संगठन ने उद्धव सरकार की आर्थिक मदद की मांग के लिए मौलाना आजाद अल्पसंख्यक आर्थिक विकास महामंडल-महाराष्ट्र के प्रमुख हाजी हैदर आजम के पत्र को लेकर सवाल किया है और पूछा है कि कितनी राशि अभी तक स्वीकृत की गई है.

वीएचपी ने अपने एक ट्वीट में सीएमओ महाराष्ट्र के ट्विटर हैंडल को टैग करते हुए सवाल किया है, ‘रमजान में मुसलमानों को दी जाने वाली इस 130 करोड़ की धनराशि में से कितनी राशि स्वीकृत की है महाराष्ट्र सरकार ने. दूसरा, नवरात्रि के अवसर पर भी हिंदुओं के लिए ऐसा कुछ किया था क्या महाराष्ट्र सरकार द्वारा? कृपया बताएं…’

वहीं मौलाना आजाद अल्पसंख्यक आर्थिक विकास महामंडल-महाराष्ट्र के प्रमुख हाजी हैदर आजम ने 19 अप्रैल को लिखे  पत्र में मांग की है कि, ‘जैसा कि आप जानते हैं कि रमजान का पवित्र महीना शुरू होने वाला है. और लॉकडाउन की परिस्थिति में मुसलमानों के व्यवसाय प्रभावित हुए हैं. इसलिए आपसे निवेदन है कि मौलाना आजाद अल्पसंख्यक आर्थिक विकास महामंडल-महाराष्ट्र शासन में जमा 130 करोड़ रुपए से गरीब मुसलमानों को आर्थिक सहायता दी जाए, जिससे कि रमजान का महीना गरीब मुसलमान सही तरीके से गुजार सकें.’

पीएम और उपराष्ट्रपति ने दी है मुबारकबाद

मुस्लिम समुदाय के लोग इसकी तैयारियों में जुट गए हैं. वहीं पीएम मोदी, राष्ट्रपति ने भी मुस्लिमों को त्यौहार की बधाई दी है.

पीएम ने रमजान मुबारक, उन्होंने लिखा कि मैं सभी की सुरक्षा की कल्याण और समृद्धि की प्रार्थना करता हूं. यह पवित्र महीना अपने साथ दया, सद्भाव और करुणा की प्रचुरता लेकर आए. हम कोविड-19 के खिलाफ चल रही लड़ाई में एक निर्णायक जीत हासिल करते हैं और एक स्वस्थ ग्रह बनाते हैं.

नायडू ने ट्वीट कर कहा, ‘रमज़ान के मुकद्दस माह के अवसर पर सभी देशवासियों को मुबारकबाद. यह माह हमें अपने ईमान पर मुकम्मल यकीन रखने की प्रेरणा देता है.’

उन्होंने कहा, ‘यह माह सब के लिए रहम, रहमत और बरकत की दुआ करने का महीना है. इबादत हमारी जेहनी अच्छाइयों और आपसी भाईचारे से हमारे जीवन को रोशन करती है.’

share & View comments