scorecardresearch
सोमवार, 28 अप्रैल, 2025
होमदेशविहिप ने तमिलनाडु के मंत्री पोनमुडी को मंत्रिमंडल से हटाने की मांग की

विहिप ने तमिलनाडु के मंत्री पोनमुडी को मंत्रिमंडल से हटाने की मांग की

Text Size:

चेन्नई, 12 अप्रैल (भाषा) विश्व हिंदू परिषद (विहिप) उत्तर तमिलनाडु ने शैव और वैष्णव ‘प्रतीकों’ पर अपमानजनक टिप्पणी के लिए शनिवार को तमिलनाडु के मंत्री के पोनमुडी को स्टालिन के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल से तत्काल हटाने की मांग की और कहा कि संगठन इस मांग के समर्थन में 15 अप्रैल को राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगा।

पोनमुडी की ‘‘अपमानजनक’’ टिप्पणी की निंदा करते हुए विहिप उत्तर तमिलनाडु के प्रदेश अध्यक्ष अंडाल पी चोकलिंगम ने कहा कि छह अप्रैल को द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के एक कार्यक्रम में मंत्री ने हिंदू प्रतीकों को नीचा दिखाने के लिए घटिया और अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया, जिसे कोई भी नागरिक संगठन बर्दाश्त नहीं कर सकता।

चोकलिंगम ने कहा, ‘‘तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन को इसे गंभीरता से लेना चाहिए और अगर वह धर्मनिरपेक्षता के अपने सिद्धांतों पर कायम हैं, तो उन्हें पोनमुडी को तुरंत मंत्री पद से हटा देना चाहिए।’’

चोकलिंगम ने यहां एक बयान में कहा कि पोनमुडी को मंत्री पद पर बने रहने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए और उन्हें द्रमुक के उप महासचिव पद से हटाना केवल ‘‘दिखावा’’ है।

उन्होंने कहा कि विहिप के सत्तारूढ़ द्रमुक के साथ वैचारिक मतभेद हैं, फिर भी वह चाहती है कि मुख्यमंत्री और उनका कार्यालय किसी भी प्रकार के अनादर से परहेज करे। उन्होंने कहा कि पोनमुडी की टिप्पणी मुख्यमंत्री कार्यालय और उनके परिवार के सम्मान पर सीधा व्यक्तिगत हमला है।

चोकलिंगम ने दावा किया, ‘‘विहिप उत्तर तमिलनाडु इस मुद्दे को पूरे देश में ले जाएगी और द्रमुक की छद्म धर्मनिरपेक्षता को उजागर करेगी तथा बताएगी कि कैसे इस द्रमुक सरकार का बने रहना हिंदुओं का अपमान है।’’

भाषा आशीष संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments