scorecardresearch
Monday, 8 September, 2025
होमदेशविहिप ने कर्नाटक सरकार पर गणेश उत्सव के दौरान बाधाएं उत्पन्न करने का आरोप लगाया

विहिप ने कर्नाटक सरकार पर गणेश उत्सव के दौरान बाधाएं उत्पन्न करने का आरोप लगाया

Text Size:

बेंगलुरु, आठ सितंबर (भाषा) विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने सोमवार को कर्नाटक सरकार पर गणेश उत्सव के दौरान श्रद्धालुओं को कई तरह से परेशान किए जाने का आरोप लगाया और उत्सव को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए तत्काल कार्रवाई की मांग की।

विहिप के कर्नाटक (दक्षिण) के क्षेत्रीय सचिव बी ई सुरेश ने एक बयान में आरोप लगाया कि चित्रदुर्ग जिले में गणेश उत्सव में विहिप के संयुक्त सचिव शरण पंपवेल के भाग लेने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

उन्होंने कहा कि कई जगहों पर ‘लाउडस्पीकर’ के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है।

सुरेश ने कहा कि मद्दुर, सागर और राज्य के कई अन्य स्थानों पर उपद्रवियों ने गणेश शोभायात्रा और प्रतिमा विसर्जन के दौरान पथराव किया।

उन्होंने आगे आरोप लगाया कि राज्य पुलिस ने इन दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई नहीं की है।

सुरेश ने कहा कि इसके बजाय, ‘हिंदुओं को ही दबाया जा रहा है।’

उन्होंने कहा, ‘इसलिए हम राज्य सरकार से मांग करते हैं कि वह विहिप के कई नेताओं के जिले में प्रवेश पर लगाए गए प्रतिबंध को तुरंत वापस ले, गणेश उत्सव और शोभा यात्रा के भव्य आयोजन की सुविधा प्रदान करे तथा पथराव में शामिल लोगों के खिलाफ संगठित अपराध अधिनियम के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई करे।’

भाषा जोहेब संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments