scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमदेशदिग्गज गायिका लता मंगेशकर कोविड-19 से संक्रमित, ज्यादा उम्र के कारण ICU में भर्ती

दिग्गज गायिका लता मंगेशकर कोविड-19 से संक्रमित, ज्यादा उम्र के कारण ICU में भर्ती

लता मंगेशकर की भतीजी रचना ने बताया कि वो फिलहाल ठीक हैं. उम्र के लिहाज से उन्हें एहतियाती तौर पर आईसीयू में रखा गया है.

Text Size:

नई दिल्ली: भारत की दिग्गज गायिका लता मंगेशकर कोरोनावायरस से संक्रमित हो गई हैं. उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है.

92 वर्षीय लता मंगेशकर की भतीजी रचना ने समाचार एजेंसी एएनआई से इस बात की पुष्टि की. बताया जा रहा है कि उन्हें कोविड-19 के हल्के लक्षण हैं.

रचना ने बताया कि वो फिलहाल ठीक हैं. उम्र के लिहाज से उन्हें एहतियाती तौर पर आईसीयू में रखा गया है.

लता मंगेशकर की भतीजी ने कहा, ‘कृप्या हमारी निजता का सम्मान कीजिए और दीदी के लिए प्रार्थना करिए.’

लता मंगेशकर के कोविड संक्रमित होने की खबर आने के बाद से उनके प्रशंसक उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.

दिग्गज गायिका और भारत रत्न लता मंगेशकर ने शंकर जयकिशन, मदन मोहन, जयदेव, लक्ष्मीकांत प्यारेलाल, एस डी बर्मन, नौशाद और आर डी बर्मन से लेकर रहमान तक हर पीढ़ी के संगीतकारों के साथ काम किया है. 1950 के बाद कई दशकों तक लता मंगेशकर ने संगीत की दुनिया पर एकछत्र राज किया.

भारत में कोरोनावायरस की तीसरी लहर में कई बड़ी शख्सियतें भी संक्रमण के चपेट में आए हैं. सोमवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कई लोग संक्रमित हुए थे.

भारत में कोविड-19 के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन के मामले भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बता दें कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1.68 लाख आए नए मरीज आए हैं जिससे सक्रिय मामलों की संख्या 8 लाख के पार हो गई है. वहीं 4,461 मामले ओमीक्रॉन के भी अब तक आ चुके हैं.


यह भी पढ़ें: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1.68 लाख आए नए मरीज, एक्टिव केस भी 8 लाख के पार हुए


 

share & View comments