ग्रेटर नोएडा, दो सितंबर (भाषा) नोएडा की एक कंपनी यहां करीब 500 करोड़ रुपये का निवेश कर वेंटीलेटर का विनिर्माण शुरू करेगी और इसके लिए तीन एकड़ जमीन चिह्नित की गई है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
इस आशय का पत्र यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) राकेश कुमार सिंह ने सोमवार शाम को कंपनी को सौंपा है।
सिंह ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘यमुना सिटी में वेंटीलेटर का विनिर्माण शुरू होना महत्वपूर्ण है जिससे यहां मरीजों के लिए जीवन रक्षक प्रणाली की सुविधा सुगम हो सकेगी। साथ ही वेंटीलेटर के लिए विदेशी कंपनियों से निर्यात की निर्भरता भी कम होगी।’’
कंपनी का कहना है कि जल्द ही जमीन आवंटन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
यह इकाई यमुना सिटी के मेडिकल डिवाइस पार्क में स्थापित करने की योजना है।
भाषा सं
वैभव मनीषा
वैभव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.