scorecardresearch
सोमवार, 28 अप्रैल, 2025
होमदेशवेंकट सत्यनारायण होंगे आंध्र प्रदेश से राज्यसभा उपचुनाव के लिए भाजपा के उम्मीदवार

वेंकट सत्यनारायण होंगे आंध्र प्रदेश से राज्यसभा उपचुनाव के लिए भाजपा के उम्मीदवार

Text Size:

अमरावती, 28 अप्रैल (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आंध्र प्रदेश से राज्यसभा के आगामी उपचुनाव के लिए सोमवार को पी वेंकट सत्यनारायण को अपना उम्मीदवार घोषित किया।

सत्यनारायण (64) पश्चिम गोदावरी जिले के भीमावरम से आते हैं और भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं और उनका आरएसएस से पुराना नाता है।

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और पार्टी मुख्यालय के प्रभारी अरुण सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार के नाम का खुलासा करते हुए कहा, “भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने आंध्र प्रदेश से राज्यसभा के आगामी उपचुनाव के लिए एक नाम (सत्यनारायण) तय किया है।”

भाजपा के अनुसार, सत्यनारायण एक वकील हैं, जिन्होंने भीमावरम में पार्टी में कई भूमिकाएं निभाईं और वह पार्टी की आंध्र प्रदेश इकाई में उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं।

वह वर्तमान में भाजपा प्रदेश अनुशासन समिति के अध्यक्ष हैं।

युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) के पूर्व नेता वी विजयसाई रेड्डी के राज्यसभा से इस्तीफे के कारण यह उपचुनाव आवश्यक हो गया है।

आंध्र प्रदेश के भाजपा नेता पथुरी नागभूषणम ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि सत्यनारायण के निर्वाचन से इस दक्षिणी राज्य से पार्टी के राज्यसभा सदस्यों की संख्या दो हो जाएगी। आर. कृष्णैया राज्य से भाजपा के दूसरे राज्यसभा सदस्य हैं।

भाषा नोमान दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments