scorecardresearch
गुरूवार, 15 मई, 2025
होमदेशवेंजारामूडु सामूहिक हत्याकांड: पुलिस को संदेह, वित्तीय देनदारियों के कारण की गईं हत्याएं

वेंजारामूडु सामूहिक हत्याकांड: पुलिस को संदेह, वित्तीय देनदारियों के कारण की गईं हत्याएं

Text Size:

तिरुवनंतपुरम, 28 फरवरी (भाषा) पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि तिरुवनंतपुरम के निकट वेंजारामूडु में हाल ही में हुए सामूहिक हत्याकांड का कारण वित्तीय देनदारियां हो सकती हैं।

इस मामले में 23 वर्षीय व्यक्ति ने अपने भाई और महिला मित्र समेत पांच लोगों की हत्या कर दी थी।

बढ़ते आर्थिक बोझ के कारण परिवार आत्महत्या करने की कगार पर पहुंच गया था।

जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने एक टीवी चैनल को बताया कि आरोपी अफान के परिवार पर 65 लाख रुपये से अधिक का कर्ज था और अब तक की जांच में यह स्पष्ट हो गया है कि वित्तीय समस्याओं के कारण ही उसने हत्याएं कीं।

आरोप है कि अफान ने 24 फरवरी को 88 वर्षीय दादी, 13 वर्षीय भाई, महिला मित्र, मामा और मामी की हत्या कर दी थी।

पुलिस के अनुसार अफान ने अपनी मां पर भी बेरहमी से हमला किया था, लेकिन वह बच गईं और फिलहाल उनका इलाज किया जा रहा है।

अफान को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार करने के बाद दादी की हत्या के सिलसिले में 13 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

अधिकारी ने कहा कि प्रत्येक हत्या के पीछे का मकसद जांच पूरी होने के बाद ही पता चल सकेगा।

हालांकि, अधिकारी ने बताया कि चूंकि दादी का सोने का हार अफान ने गिरवी रखा था और उसके बदले प्राप्त राशि का उपयोग कुछ कर्ज चुकाने में किया गया था, इसलिए मामले में मकसद वित्तीय लाभ प्रतीत होता है।

अधिकारी ने कहा कि मादक पदार्थ के पहलू समेत अन्य सभी परिस्थितियों की जांच की जा रही है।

उन्होंने आगे कहा कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने दावा किया कि भारी वित्तीय बोझ के कारण परिवार आत्महत्या के कगार पर था।

अधिकारी ने बताया कि अफान ने पुलिस को यह भी बताया कि उसने अपनी प्रेमिका की हत्या इसलिए की क्योंकि उसे लगा था कि वह आत्महत्या कर लेगा तो वह अकेली रह जाएगी।

उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपी की मनःस्थिति को समझने के लिए मनोवैज्ञानिकों और अन्य मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों से सहायता लेने पर विचार कर रही है।

इस बीच, अफान के पिता शुक्रवार को केरल पहुंचे और रिश्तेदारों से मुलाकात की। ये हत्याएं दो थाना क्षेत्रों वेंजारामूडु और पैंगोडे के अंतर्गत आने वाले तीन अलग-अलग स्थानों पर हुईं।

अपराध करने के बाद, अफान ने वेंजारामूडु में पुलिस के सामने पेश होकर अपराध स्वीकार कर लिया था।

भाषा जोहेब पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments