नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (भाषा) दिल्ली पुलिस ने दक्षिण दिल्ली के साकेत इलाके में संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद वाहन चोरी के कई मामलों में संलिप्त एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर निवासी आमिर को बुधवार देर रात गिरफ्तार किया, जब वह मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि उसका फिलहाल अस्पताल में इलाज जारी है।
दिल्ली पुलिस के अनुसार, आमिर एक आदतन अपराधी है, जिसके खिलाफ कम से कम 27 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें से ज्यादातर ऑटो चोरी से संबंधित हैं।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस को आमिर के साकेत आने की गुप्त सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम को देखकर आमिर भागने लगा, जिसके बाद उसका पीछा किया गया।
अधिकारी ने बताया कि पीछा करने के दौरान उसने पुलिस पर गोली चला दी, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया।
भाषा शफीक सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.