scorecardresearch
शनिवार, 5 जुलाई, 2025
होमदेशवीरप्पा मोइली ने सक्रिय राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा की

वीरप्पा मोइली ने सक्रिय राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा की

Text Size:

बेंगलुरु, नौ अप्रैल (भाषा) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री वीरप्पा मोइली ने सक्रिय राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा की है।

हालांकि, उन्होंने चिक्कबल्लापुर लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार रक्षा रमैया के लिए काम करने का आश्वासन दिया।

नवंबर 1992 से दिसंबर 1994 तक कर्नाटक के मुख्यमंत्री रहे मोइली ने चिक्कबल्लापुर में सक्रिय राजनीति से संन्यास की घोषणा की।

कांग्रेस नेता मोइली (84) चिक्कबल्लापुर से लोकसभा टिकट के इच्छुक थे।

उन्होंने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वह कांग्रेस कार्यकर्ता के रूप में रमैया के लिए काम करेंगे।

मोइली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन-दो सरकार में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस सहित विभिन्न विभागों के मंत्री थे।

भाषा आशीष वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments