scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशसावरकर के पोते रंजीत सावरकर ने राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, कहा- उनका अपमान नहीं सह सकते

सावरकर के पोते रंजीत सावरकर ने राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, कहा- उनका अपमान नहीं सह सकते

रंजीत सावरकर के द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ मुंबई के शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कार्रवाई गई है.

Text Size:

नई दिल्ली: वीर सावरकर के पोते रंजीत सावरकर ने राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. उन्होंने कहा कि, ‘यह पहली बार नहीं है कि राहुल गांधी और कांग्रेस ने सावरकर का पहली बार अपमान किया है. कांग्रेस पहले भी सावरकर का अपमान कर चुकी है. मैंने फैसला लिया है कि मैं राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराऊंगा.’

उन्होंने कहा कि, ‘सावरकर का अपमान बार-बार किया जा रहा है, अब और नहीं सह सकते.’

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ मुंबई के शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई गई है.

राहुल गांधी ने पत्र दिखाकर किया हमला

गुरुवार को राहुल गांधी ने सावरकर की आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने आजादी से पहले अंग्रेजों के माफीनामे पर हस्ताक्षर करके गांधी, नेहरू और सरदार पटेल को धोखा दिया. राहुल गांधी ने कहा, ‘सावरकर ने अंग्रेजों को लिखे पत्र में कहा कि मैं आपका सबसे आज्ञाकारी सेवक बनकर रहना चाहता हूं. सावरकर ने अंग्रेजों की मदद की.’ 

कांग्रेस नेता ने कहा कि, ‘सावरकर ने इस कागज पर हस्ताक्षर किए, क्योंकि उन्हें डर लग रहा था. अगर वह नहीं डरते तो कभी भी इस कागज पर हस्ताक्षर नहीं करते.’

उद्धव ने कहा- सावरकर के प्रति सम्मान है

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और उद्धव ठाकरे ने कहा कि वे राहुल गांधी के बयान से सहमत नहीं है. उन्होंने कहा, ‘हम राहुल गांधी के बयान का समर्थन नहीं करते हैं. हमारे मन में सावरकर के प्रति बहुत आदर और सम्मान है. देश के प्रति उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता.’

उद्धव ने कहा, ‘मुझे हंसी तब आती है जब बीजेपी और संघ सावरकर की बात करती है. केंद्र सरकार ने अब तक सावरकर को भारत रत्न नहीं दिया है.’

बता दें कि शिवसेना (उद्धव गुट) महाराष्ट्र में कांग्रेस की सहयोगी है.


यह भी पढ़ें: ‘ब्राह्मण होने पर है गर्व’- कैसे ‘तीखी’ राजनीतिक टिप्पणियां देकर सुर्खियों में बनी रहती हैं अमृता फडणवीस


 

share & View comments