scorecardresearch
बुधवार, 7 मई, 2025
होमदेशतमिलनाडु में वीसीके ने आधव अर्जुन को छह महीने के लिए पार्टी से निलंबित किया

तमिलनाडु में वीसीके ने आधव अर्जुन को छह महीने के लिए पार्टी से निलंबित किया

Text Size:

चेन्नई, नौ दिसंबर (भाषा) विदुथलई चिरूथैगल काची (वीसीके) प्रमुख थोल थिरूमावलावन ने सोमवार को पार्टी के उप महासचिव आधव अर्जुन को छह महीने के लिए निलंबित करने की घोषणा की।

कुछ दिन पहले, अर्जुन ने द्रमुक को निशाना बनाते हुए यह टिप्पणी कर विवाद छेड़ दिया था कि तमिलनाडु में ‘राजतंत्र’ समाप्त होना चाहिए और सत्ता में साझेदारी की मांग की थी।

थिरूमावलावन ने एक बयान में कहा कि अर्जुन के कामकाज के तरीकों ने पार्टी के हितों को नुकसान पहुंचाया है और पार्टी की शीर्ष स्तरीय प्रशासनिक समिति ने उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई का निर्णय लिया।

यहां छह दिसंबर को एक कार्यक्रम में अर्जुन ने ‘राजतंत्र’ संबंधी टिप्पणी की थी। कार्यक्रम में ‘एल्लोरुक्कुमाना थलैवार आंबेडकर’ (आंबेडकर, सबके नेता) पुस्तक का विमोचन तमिझागा वझुरिमाई काची (टीवीके) के संस्थापक अध्यक्ष एवं अभिनेता विजय ने किया था।

इस कार्यक्रम में विजय ने द्रमुक पर निशाना साधा और राज्य में सत्तारूढ़ दल पर अहंकारी होने का आरोप लगाया क्योंकि इसने 2026 के विधानसभा चुनाव में 234 में से 200 सीट जीतने का दावा किया है।

वीसीके, तमिलनाडु में द्रमुक नीत गठबंधन का हिस्सा है।

भाषा सुभाष नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments