scorecardresearch
Monday, 6 January, 2025
होमदेशवसुंधरा राजे ने आरएएस मुख्य परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाने का आग्रह किया

वसुंधरा राजे ने आरएएस मुख्य परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाने का आग्रह किया

Text Size:

जयपुर, 20 फरवरी (भाषा) राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता वसुंधरा राजे ने रविवार को एक बार फिर राज्य सरकार से राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) की मुख्य परीक्षा से जुड़े विषय पर फिर से विचार कर परीक्षा की तिथि बढ़ाने का आग्रह किया।

उन्होंने कहा कि युवाओं की मांग बिल्कुल वाजिब है और पाठ्यक्रम में बदलाव के कारण अभ्यर्थियों को पढ़ाई के लिए कुछ और समय मिलना आवश्यक है।

राजे ने एक बयान में कहा, ‘‘ आरएएस मुख्य परीक्षा स्थगित करने की मांग को लेकर प्रदेशभर में युवाओं का प्रदर्शन जारी है। इन युवाओं की मांग बिल्कुल वाजिब है। सिलेबस में बदलाव के कारण अभ्यर्थियों को पढ़ाई का कुछ और समय मिलना आवश्यक है।’’

उन्होंने आगे कहा, ‘‘मैंने इस संबंध में पहले भी राज्य सरकार को आरएएस परीक्षा की तिथि पर पुनः विचार करने के लिए कहा था। आज फिर दोहरा रहीं हूं कि सरकार बच्चों के भविष्य से जुड़े इस विषय पर फिर से विचार कर परीक्षा की तिथि बढ़ाये।’’

इस बीच, भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने आरोप लगाया है कि आरएएस मुख्य परीक्षा का सिलेबस साजिश के तहत बदला गया है। उन्होंने कहा कि यह रीट पेपर लीक मामले से भी बड़ा घोटाला साबित होगा।

भाषा कुंज बिहारी शफीक

शफीक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments