scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमदेशराजस्थान सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने पर विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन : CM भजनलाल

राजस्थान सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने पर विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन : CM भजनलाल

मुख्यमंत्री ने कहा कि एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में 12 से 17 दिसंबर तक राज्यभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन कार्यक्रमों में शामिल होने वाले लाभार्थियों एवं आमजन की सभी सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए.

Text Size:

जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा और सरकार किसान, महिला, मजदूर तथा युवाओं के सशक्तिकरण व कल्याण के लिए समर्पित है.

शर्मा ने अधिकारियों को इन कार्यक्रमों की तैयारियों को अंतिम रूप देने का निर्देश दिया.

शर्मा ने राज्य सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर आयोजित उच्चस्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि इन कार्यक्रमों के माध्यम से राज्य सरकार एक वर्ष में किए गए कार्यों का लेखा-जोखा जनता के समक्ष रख रही है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में 12 से 17 दिसंबर तक राज्यभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन कार्यक्रमों में शामिल होने वाले लाभार्थियों एवं आमजन की सभी सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए.

शर्मा ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभाग अपनी प्रत्येक गतिविधि के लिए जिम्मेदारी तय करे तथा उनकी लगातार समीक्षा भी करे ताकि सभी कार्यक्रम सुनियोजित ढंग से आयोजित हो सके.

मुख्यमंत्री ने बताया कि युवाओं को रोजगार के पर्याप्त अवसर देने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा रोज़गार उत्सव का आयोजन भी किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि रोजगार उत्सव से लगभग 1 लाख 5 हजार युवा लाभान्वित होंगे और उन्हें इस मौके पर नियुक्ति पत्र तथा नई भर्तियों की सौगात दी जाएगी.

शर्मा ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि भर्तियों की विज्ञप्तियों में तेजी लाई जाए.

शर्मा ने बैठक में कहा कि हमारी सरकार ने महिलाओं एवं श्रमिकों के आर्थिक उन्नयन की दिशा में लगातार निर्णय लिए हैं, जिसके तहत राज्य सरकार द्वारा ‘लखपति दीदी’ पहल से लाभान्वित एक लाख महिलाओं का सम्मान किया जाएगा.

share & View comments