scorecardresearch
गुरूवार, 15 मई, 2025
होमदेशउप्र के किसान को पद्म श्री मिलने पर विभिन्न संगठनों ने बधाई दी

उप्र के किसान को पद्म श्री मिलने पर विभिन्न संगठनों ने बधाई दी

Text Size:

सहारनपुर (उप्र), 26 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एक प्रगतिशील किसान को पद्म श्री से सम्मानित किये जाने पर किसानों, विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक संगठनों ने उन्हें बधाई दी है।

सहारनपुर के जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने बताया कि बलियाखेडी ब्लॉक के ग्राम नंदी फिरोजपुर निवासी किसान सेठपाल सिंह उन्नत खेती के माहिर हैं। उन्होंने कहा कि सिंघाड़े मशरूम की खेती और कृषि की नई तकनीक के प्रयोग से जिला स्तर से लेकर प्रदेश स्तर पर सम्मानित होने वाले किसान सेठपाल सिंह बीएससी से स्नातक हैं।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले दिनों उन्हें उन्नत खेती के लिए सम्मानित भी किया था।

भाषा सं

देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments