scorecardresearch
Saturday, 11 January, 2025
होमदेशजम्मू कश्मीर में शासन को और पारदर्शी बनाने के लिए की गई कई प्रकार की पहल: अधिकारी

जम्मू कश्मीर में शासन को और पारदर्शी बनाने के लिए की गई कई प्रकार की पहल: अधिकारी

Text Size:

जम्मू, 28 फरवरी (भाषा) जम्मू कश्मीर प्रशासन ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के नेतृत्व में, सरकारी विभागों को और अधिक पारदर्शी तथा उत्तरदायी बनाने के लिए कई तरह की पहल की है। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने सोमवार को यह जानकारी दी।

प्रवक्ता ने कहा कि प्रशासन ने केंद्र शासित क्षेत्र में विकास और तेज गति से वृद्धि सुनिश्चित करने के अलावा उसे जवाबदेह और पारदर्शी बनाने के वास्ते “जन भागीदारी” को मूल सिद्धांत के तौर पर अपनाया है।

प्रवक्ता ने कहा कि जमीनी स्तर पर सरकारी योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए सरकार ने जागरूकता अभियान चलाया है। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत ग्रामीण लोगों तक स्वास्थ्य बीमा पहुंचाया गया, पंचायत के स्तर पर स्वरोजगार को प्रोत्साहित किया गया और हर घर में नल का जल पहुंचाया गया।

प्रवक्ता ने कहा कि सरकार ने केंद्र शासित प्रदेश में सर्वांगीण विकास प्रक्रिया में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए ‘जनता की योजना जनता की भागीदारी’ अभियान की शुरुआत की।

भाषा यश माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments