नयी दिल्ली, 15 अगस्त (भाषा) कमल हासन, अक्षय कुमार, अल्लू अर्जुन और कार्तिक आर्यन समेत कई मशहूर अभिनेताओं ने बृहस्पतिवार को भारत के 78वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और अपने सोशल मीडिया खातों पर विशेष संदेश साझा किए।
अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने स्वतंत्रता दिवस संदेश में अपने प्रशंसकों को कोलकाता में एक प्रशिक्षु चिकित्सक से बलात्कार और हत्या का जिक्र करते हुए महिलाओं के खिलाफ हिंसा को समाप्त करने का आह्वान किया।
पेडनेकर ने कहा कि वह ‘महिलाओं के खिलाफ हिंसा, यौन उत्पीड़न, घोर भेदभाव और जहरीली मर्दानगी से आजादी की उम्मीद करती हैं।”
नौ अगस्त को कोलकाता के अस्पताल में ड्यूटी के दौरान एक स्नातकोत्तर प्रशिक्षु चिकित्सक से कथित तौर पर बलात्कार किया गया और उसकी हत्या कर दी गई। अगले दिन अपराध के सिलसिले में एक नागरिक स्वयंसेवक को गिरफ्तार किया गया।
हासन ने ‘एक्स’ पर लिखा, “आज अपनी मातृभूमि के गौरवान्वित बेटों और बेटियों के तौर पर एक बड़ा सपना साकार करने, बड़ा सपना संजोने, परिश्रम करने और इस महान देश का भाग्य तय करने का संकल्प लें। मेरे सभी देशवासियों के स्वतंत्रता दिवस की बधाई।”
अक्षय ने ‘एक्स’ पर राष्ट्रध्वज की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “हमारा झंडा हमेशा ऊंचा रहे और हमारा सीना गर्व चौड़ा रहे।”
“पुष्पा’’ फिल्म के अभिनेता अर्जुन ने लिखा, “दुनियाभर के प्रत्येक भारतीय को स्वतंत्रता दिवस की बधाई।”
सनी देओल ने भारतीय ध्वज थामे एक बच्चे की तस्वीर साझा की और सभी से एक ‘अच्छा भारतीय’ बनने का आग्रह किया।
उन्होंने ‘इंस्टाग्राम’ पर लिखा, ‘स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं! अपनी मातृभूमि से प्यार करें। उन लोगों को याद करें जिन्होंने आजादी के लिए लड़ाई लड़ी। एक अच्छे इंसान बनें। एक अच्छे भारतीय बनें।’
भारतीय फिल्म महोत्सव मेलबर्न 2024 में भाग लेने ऑस्ट्रेलिया गए आर्यन ने लिखा, ‘मेरी मातृभूमि को 78वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं! मैं भले ही सात समुद्र दूर हूं, लेकिन आप जहां भी हों, भारत की भावना, धैर्य और गौरव को महसूस किया जा सकता है। भारत सिर्फ एक नाम नहीं है; यह एक भावना है जो हमेशा हमारे दिलों को छू जाती है। जय हिंद।”
इसके अलावा, प्रियंका चोपड़ा जोनास, दिलकीर सलमान, अर्जुन कपूर, पृथ्वीराज सुकुमारन, वरुण धवन, अनिल कपूर और संजय दत्त ने भी सोशल मीडिया पर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।
भाषा जोहेब माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.