वाराणसी (उप्र), 22 अक्टूबर (भाषा) श्री काशी विश्वनाथ मंदिर प्रांगण में कनाडा से करीब 108 साल बाद वापस लाई गई मां अन्नपूर्णा की मूर्ति यहां श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण और श्रद्धा का केंद्र बनी हुई है। इस वर्ष पहली बार भक्तों को मां अन्नपूर्णा के दर्शन के साथ रविवार को प्रसाद के रूप में लावा और सिक्का वितरित किया जाएगा।
मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा ने बताया कि मां अन्नपूर्णा का दर्शन धनतेरस के दिन 23 तारीख की सुबह से शुरू होगा और 4 दिनों तक किया जा सकेगा।
उन्होंने बताया कि मंदिर के द्वार परंपरागत समय से खुलेंगे और बंद होंगे व निर्धारित समय पर आरती होगी।
वर्मा ने बताया कि दक्षिण भारत के श्रद्धालु द्वारा दान में दिए गए चांदी से मां अन्नपूर्णा मंदिर की दीवार को रजत मंडित कराया गया है।
भाषा सं जफर सुभाष आशीष
सुभाष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.