scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमदेश'मोदी तो ‘अप्रैल फूल’ बना रहा है', भोपाल में बोले PM- कांग्रेस एक ही परिवार को बढ़ावा देती रही

‘मोदी तो ‘अप्रैल फूल’ बना रहा है’, भोपाल में बोले PM- कांग्रेस एक ही परिवार को बढ़ावा देती रही

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 9:30 में मध्यप्रदेश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन करने भोपाल पहुंचे थे. यह ट्रेन भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन के बीच चलेगी.

Text Size:

भोपाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मध्यप्रदेश की पहली वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन किया. मोदी ने भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. यह देश की 11 वीं वंदे भारत ट्रेन है. यह ट्रेन रोज सुबह 5:40 में भोपाल से रवाना होगी और दोपहर 1:10 में हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी. फिर यह दोपहर 2:40 में यहां से खुलेगी और रात 10:10 में वापस भोपाल पहुंचेगी.

प्रधानमंत्री आज सबह लगभग 9:30 में भोपाल पहुंचे थे.

 ‘अप्रैल फूल’ बना रहे हैं

उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने कहा कि ट्रेन के शुरू होने की तिथी आज क्यों रखी गई. कांग्रेस के मित्र यह बोलेंगे कि मोदी तो ‘अप्रैल फूल’ बना रहा है.

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि लेकिन आप देखिए, एक अप्रैल को ही यह ट्रेन चल पड़ी है. यह हमारे कौशल, सामर्थ्य और हमारे आत्मविश्वास का प्रतीक है.

‘हम देशवासियों के संतुष्टीकरण में समर्पित’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘कांग्रेस एक ही परिवार को देश का प्रथम परिवार मानती रही. 21वीं सदी का भारत अब नए सोच और नए अप्रोच के साथ काम कर रहा है. पहले की सरकारें तुष्टीकरण में ही इतना व्यस्त रहीं कि देशवासियों के संतुष्टीकरण पर उनका ध्यान ही नहीं गया. वे वोटों के तुष्टीकरण में जुटे हुए थे और हम देशवासियों के संतुष्टीकरण में समर्पित हैं.’

उन्होंने कहा, ‘आजादी के बाद उन्हें बना-बनाया रेलवे नेटवर्क मिला था, अगर तब की सरकारें चाहती तो बहुत तेजी से रेलवे को आधुनिक बना सकती थीं, लेकिन राजनीतिक स्वार्थ के लिए,रेलवे के विकास को ही बलि चढ़ा दिया गया. हाल तो यह था कि आजादी के दशकों बाद भी हमारे नॉर्थ-ईस्ट के राज्य रेलवे से नहीं जुड़े थे. वर्ष 2014 में आपने जब मुझे सेवा का मौका दिया, तो मैंने तय किया कि अब ऐसा नहीं होगा, रेलवे का कायाकल्प होकर रहेगा. बीते 9 वर्षों में हमारा ये निरंतर प्रयास रहा है कि भारतीय रेल दुनिया का श्रेष्ठ रेल नेटवर्क कैसे बने.’

‘भारत में नई व्यवस्थाएं बन रही हैं’

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा, ‘इस आधुनिक भारत में नई व्यवस्थाएं बन रही हैं, नई परंपराएं बन रही हैं, आज का कार्यक्रम इसी का एक उत्तम उदाहरण है.यह आयोजन जिस आधुनिक और भव्य रानी कमलापित स्टेशन पर हो रहा है, उसका लोकार्पण करने का सौभाग्य भी आप सबने मुझे दिया था. आज मुझे यही से दिल्ली के लिए भारत के आधुनिकतम वंदे भारत ट्रेन को रवाना करने का अवसर दिया है.’


यह भी पढ़ें: स्क्रिप्ट तैयार लेकिन प्रोडक्शन रुका? योगी की फिल्म सिटी को नहीं मिला अब तक कोई खरीदार, बातचीत जारी


 

share & View comments