जयपुर, 23 अप्रैल (भाषा) अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे डी वेंस का बुधवार को यहां सिटी पैलेस जाने का कार्यक्रम रद्द हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार, वेंस अपनी पत्नी उषा वेंस और तीन बच्चों के साथ आगरा से लौटने के बाद दो घंटे के लिए सिटी पैलेस जाने वाले थे।
वेंस परिवार बुधवार सुबह विशेष विमान से आगरा गया और वहां ऐतिहासिक ताजमहल देखा। वे जयपुर लौट आए और रामबाग पैलेस होटल चले गए। उनका दोपहर दो बजे सिटी पैलेस जाने का कार्यक्रम था, लेकिन यह कार्यक्रम रद्द हो गया।
वेंस परिवार सोमवार रात जयपुर पहुंचा था। उन्होंने मंगलवार को आमेर का किला देखा। उन्हें बृहस्पतिवार सुबह अमेरिका के लिए रवाना होना है।
भाषा पृथ्वी
नोमान
नोमान
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.