नयी दिल्ली, 25 दिसंबर (भाषा) लोकसभाध्यक्ष ओम बिरला ने बुधवार को यहां कहा कि संसद के माध्यम से लोगों के जीवन में बदलाव लाने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के प्रयास सभी नेताओं के लिए मार्गदर्शक हैं।
बिरला ने वाजपेयी की जन्म शताब्दी पर आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री ने सामाजिक और राजनीतिक जीवन में उच्च मानदंड स्थापित किए और देश की सामूहिक चेतना पर अपनी अमिट छाप छोड़ी।
बिरला ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों के सदस्यों के लिए वाजपेयी एक आदर्श थे और देश भर के लोग उनके अनोखे व्यक्तित्व और कार्यों से प्रेरित थे।
उन्होंने कहा कि चार दशकों से अधिक के राजनीतिक सफर में वाजपेयी ने सार्वजनिक जीवन की हर भूमिका में उत्कृष्टता हासिल की।
बिरला यहां वाजपेयी की जन्म शताब्दी के अवसर पर आयोजित संगीत नाटक ‘रामायण’ में आमंत्रित लोगों को संबोधित कर रहे थे।
भाषा अविनाश शोभना
शोभना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.