scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशअमित शाह ने कहा, अगले 10 सालों में कश्मीर देश के सबसे विकसित राज्यों में शामिल हो जाएगा

अमित शाह ने कहा, अगले 10 सालों में कश्मीर देश के सबसे विकसित राज्यों में शामिल हो जाएगा

यह ट्रेन नई दिल्ली से कटरा के बीच सप्ताह में पांच दिन चलेगी और 8 घंटे में अपना सफर पूरा करेगी.

Text Size:

नई दिल्ली : देश की दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत हो गयी है. वैष्णो देवी कटरा को जाने वाली ट्रेन को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को हरी झंडी दिखाई. इस मौके पर अमित शाह के साथ रेल मंत्री पीयूष गोयल और डॉ. हर्षवर्धन भी मौजूद थे. इस ट्रेन के शुरू होने से यात्रियों का करीब 4 घंटे का समय बचेगा. इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘आज हाईस्पीड वंदे भारत रेलगाड़ी माता वैष्णो देवी के दरबार में जाएगी. इससे एक नई शुरुआत वैष्णो देवी जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए होने जा रही है.’

इस मौके पर अमित शाह ने कश्मीर का भी जिक्र किया और कहा कि आगामी 10 सालों में कश्मीर सबसे विकसित भारतीय राज्यों की सूची में शामिल होगा. बता दें कि 5 अगस्त को सरकार ने जम्मू-कश्मीर राज्य से अनुच्छेद-370 को हटाने का फैसला किया था.

गृहमंत्री अमित शाह और रेल मंत्री पीयूष गोयल । एएनआई

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘गांधी जी का एक महत्वपूर्ण संदेश था स्वदेशी और आजादी के आंदोलन का एक बहुत बड़ा अंग स्वदेशी बना. और मुझे गर्व है कि आज एक पूर्ण स्वदेशी रेलगाड़ी दिल्ली से कटरा तक जा रही है. वंदे भारत एक्सप्रेस के अंदर मेक इन इंडिया और मेड इन इंडिया की कल्पना को मोदी जी की प्रेरणा से रेल विभाग ने चरितार्थ किया है. गांधी जी महामानव थे, जिन्होंने न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया के जीवन को देखने का नजरिया बदलने को मजबूर कर दिया. देशभर के रेल यात्रियों को सुरक्षित और सुविधापूर्ण यात्रा का जो लक्ष्य दिया गया मुझे खुशी है कि रेल विभाग पीयूष जी के नेतृत्व में द्रुत गति से काम कर रहा है. प्रधानमंत्री जी ने रेल विभाग के सामने एक कल्पना रखी है कि धीरे-धीरे हाईस्पीड ट्रेन का भारत में एक जाल बिछाया जाए.

गृह मंत्री अमित शाह ने यह भी कहा, ‘मोहनदास से महात्मा बनने की जो महत्वपूर्ण घटना हुई, वो भी रेल के डिब्बे में हुई थी. जब उन्हें अपमानित करके रेलवे स्टेशन पर फेंक दिया गया, तभी बापू ने संकल्प लिया था कि इस अंग्रेजी शासन को हम उखाड़ फेंकेंगे.

नई दिल्ली से कटरा के बीच सप्ताह में पांच दिन चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस

वंदे भारत एक्सप्रेस नई दिल्ली से कटरा के बीच सप्ताह में पांच दिन चलेगी. यह ट्रेन 8 घंटे में अपना सफर पूरा करेगी. पहले इस सफर को पूरा करने में 12 घंटे से ज्यादा का समय लगता था. जल्द शुरू होने वाली यह ट्रेन नई दिल्ली से सुबह 6 बजे चलेगी और दोपहर 2 बजे कटरा रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. वहीं कटरा से यह ट्रेन दोपहर 3 बजे चलेगी. रात को 11 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. यह ट्रेन अंबाला कैंट, लुधियाना और जम्मू-तवी स्टेशन पर रुकेगी.

वंदे भारत एक्सप्रेस 650 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करेगी. इसकी स्पीड कटरा तक के रास्ते में दो बार बदलेगी.  यह दिल्ली से लुधियाना के बीच 130 किलोमीटर की स्पी​ड से चलेगी. वहीं लुधियाना से कटरा के बीच 75 किलोमीटर की स्पीड पर चलेगी. इस ट्रेन में 16 कोच लगे हैं. इसमें बैठने के लिए 1128 सीट हैं. ट्रेन में सामान्य चेयर कार के 14​ डब्बे होंगे. इनमें 936 सीट होगी. इसका किराया 16 सौ रुपए होगा. वहीं 2 डब्बे एक्जिक्यूटिव चेयर कार में होंगे. इनमें 104 सीट होगी. इसका किराया 3 हजार रुपए रखा गया है.

आपको बता दें, 17 फरवरी को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस दिल्ली से वाराणसी के लिए शुरू की गई थी.

share & View comments