scorecardresearch
Thursday, 3 April, 2025
होमदेशजम्मू-कश्मीर में सड़क दुर्घटना में वैष्णो देवी तीर्थयात्री की मौत, चार घायल

जम्मू-कश्मीर में सड़क दुर्घटना में वैष्णो देवी तीर्थयात्री की मौत, चार घायल

Text Size:

रियासी/जम्मू, 23 अप्रैल (भाषा) जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में रविवार को एक कार की एक अन्य वाहन से टक्कर में एक युवती की मौत हो गई जबकि एक ही परिवार के चार अन्य लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों के मुताबिक इस सड़क हादसे के शिकार लोग त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में पूजा करने के बाद हिमाचल प्रदेश में अपने घर लौट रहे थे।

अधिकारियों ने बताया कि कटरा से जम्मू की ओर आ रहा यातायात पुलिस का एक वाहन मूरी में एक कार से टकरा गया, जिसमें सवार सभी पांच लोग घायल हो गए। कार में सवार लोगों की पहचान विवेक कपूर (43), उनकी पत्नी मोनिका, उनकी रिश्तेदार शिवानी (21) और बेटियां मुक्तिका (20) और राशिता (11) के रूप में की गयी है।

अधिकारियों ने कहा कि घायलों को कटरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां शिवानी को मृत घोषित कर दिया गया। प्रारंभिक उपचार के बाद अन्य घायलों को विशेष उपचार के लिए जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अस्पताल रेफर कर दिया गया।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

भाषा रवि कांत नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments