scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशवैष्णो देवी बोर्ड ने रिसासी में शंकराचार्य मंदिर का पुनर्विकास शुरू किया

वैष्णो देवी बोर्ड ने रिसासी में शंकराचार्य मंदिर का पुनर्विकास शुरू किया

Text Size:

जम्मू, 26 मार्च (भाषा) जम्मू-कश्मीर के कटरा में शंकराचार्य मंदिर के पुनर्विकास का काम शुरू हो गया है। यह जानकारी अधिकारियों ने शनिवार को दी।

मंदिर का पुनर्विकास होने से वैष्णो देवी मंदिर की तीर्थयात्रा करने वालों के लिए एक और गंतव्य मिल जाएगा और इससे क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा।

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (एसएमवीडीएसबी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रमेश कुमार ने मंदिर का दौरा किया और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के निर्देश पर चल रहे कार्यों की समीक्षा की। सिन्हा एसएमवीडीएसबी के अध्यक्ष हैं।

वैष्णो देवी तीर्थयात्रियों के आधार शिविर, रियासी जिले के कटरा शहर के पूर्वी हिस्से में एक पहाड़ी के ऊपर स्थित शंकराचार्य मंदिर के शीघ्र पुनर्विकास के लिए विभिन्न हलकों से लगातार मांग की जा रही थी।

भाषा अमित माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments