चंडीगढ़, चार नवंबर (भाषा) पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने मंगलवार को कहा कि पूर्व कंद्रीय मंत्री दिवंगत बूटा सिंह पर कांग्रेस नेता अमरिंद सिंह राजा ‘वडिंग’ की टिप्पणी ‘‘अक्षम्य’’ है और उनकी पार्टी निर्वाचन आयोग से इस बारे में शिकायत करेगी।
चीमा ने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) लुधियाना के सांसद वडिंग के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए निर्वाचन आयोग को एक शिकायत सौंपेगी। वडिंग ने तरनतारन विधानसभा सीट पर 11 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में चुनाव प्रचार के दौरान कथित तौर पर यह टिप्पणी की थी।
वडिंग की इन कथित टिप्पणियों को लेकर अन्य दलों के नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
आलोचनाओं का सामना करने के बाद कांग्रेस की पंजाब इकाई के प्रमुख वडिंग ने सोमवार को ‘‘बिना शर्त माफी’’ मांगी और कहा कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता बूटा सिंह उनके लिए पिता समान हैं और वह कभी उनका अनादर नहीं कर सकते।
पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग ने वडिंग की टिप्पणी का स्वतः संज्ञान लिया और उन्हें छह नवंबर को आयोग के समक्ष पेश होने को कहा।
चीमा ने मंगलवार को मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए वडिंग की कथित जातिवादी टिप्पणी की निंदा की थी।
चीमा ने कहा कि वडिंग ने बूटा सिंह का अपमान किया और ‘‘जातिवाद का जहर उगला।’’
उन्होंने कहा कि यह वडिंग की गरीबों और दलितों के प्रति ‘‘मानसिकता’’ को दर्शाता है और उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष से वडिंग को पार्टी से निष्कासित करने की मांग की।
इस संबंध में वडिंग के माफी मांगने पर चीमा ने कहा, ‘‘उन्होंने जो अपराध किया वह माफी योग्य नहीं है… उन्होंने बहुत बड़ा अपराध किया है।’’
चीमा ने कहा कि पार्टी का कानूनी प्रकोष्ठ इस मामले में निर्वाचन आयोग को एक ज्ञापन सौंपेगा।
चीमा ने सोमवार को वडिंग की आलोचना करते हुए कहा कि बूटा सिंह ने अपना जीवन जनसेवा और दलित समुदाय के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया तथा उन पर वडिंग की इस तरह की टिप्पणी बेहद निंदनीय है।
वडिंग ने कहा कि नेता के बारे में उनकी टिप्पणी का उद्देश्य कांग्रेस को ऐसी समावेशी पार्टी के रूप में चित्रित करना था जो योग्यता और दक्षता के आधार पर सभी को अवसर प्रदान करती है और जाति, पंथ या धर्म के नाम पर किसी के साथ भेदभाव नहीं करती।
उन्होंने कहा, ‘‘…अगर किसी की भावना को ठेस पहुंची है तो मैं बिना शर्त माफी मांगता हूं।’’
भाषा सुरभि सिम्मी
सिम्मी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
