scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेश'कोविड को हराने के लिए वैक्सीनेशन है जरूरी' पीएम मोदी ने ली कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज

‘कोविड को हराने के लिए वैक्सीनेशन है जरूरी’ पीएम मोदी ने ली कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज

पीएम ने ट्वीट किया कि कोरोना से बचने के कुछ तरीकों में से वैक्सीनेशन एक तरीका है. पीएम ने अपील की कि पात्र लोगों से वैक्सीन की डोज लगवा लेनी चाहिए.

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को दिल्ली के एम्स में कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवा ली है. इसकी जानकारी खुद प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर दी. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील भी की है.

पीएम ने एक मार्च को वैक्सीन की पहली डोज ली थी.

पीएम ने ट्वीट किया, ‘कोरोना से बचने के कुछ तरीकों में से वैक्सीनेशन एक तरीका है. पात्र लोगों से वैक्सीन की डोज लगवा लेनी चाहिए.’

 

पीएम को वैक्सीन लगाने वाली सिस्टर निशा शर्मा ने कहा, ‘ मैंने हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज ‘कोवैक्सीन ‘ का दूसरा डोज दिया. उन्होंने हमलोगों से बात भी की.

निशा शर्मा ने कहा की उन्हें वैक्सीन लगाना हमारी जिंदगी के ‘यादगार पलों’ में से एक है.

वहीं पहली बार पीएम को वैक्सीन लगाने वाली सिस्टर पी. निवेदा ने कहा कि ‘पहली बार पीएम को वैक्सीन लगाने का मौका मुझे मिला था. आज मुझे दूसरी बार उनसे मिलने का और वैक्सीनेट करने का भी मौका मिला. उन्होंने हमलोगों से बात भी की. यहां तक की हमलोगों ने उनके साथ फोटो भी खिंचवाई.’

एम्स में पीएम नरेंद्र मोदी को कोरोना वैक्सीन देने वाली दो नर्सें पुडुचेरी से पी. निवेदा और पंजाब की निशा शर्मा हैं.

पहली डोज एक मार्च को ली थी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज 1 मार्च को ली थी. एम्स में  पुडुचेरी की सिस्टर पी निवेदा ने पीएम मोदी को भारत बायोटेक की ‘कोवैक्सीन’ की पहली डोज दी थी.

पहली डोज लेने के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर जानकारी दी थी, ‘मैंने एम्स में कोरोना की पहली डोज ले ली है. यह वाकई प्रशंसनीय है कि डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने कोरोना के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूत करने के लिए कम समय में बेहतर काम किए हैं. लोगों से अपील है कि जो इसके पात्र हैं वह वैक्सीन जरूर लगवाएं साथ ही भारत को कोरोना मुक्त बनाए.’

share & View comments