scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशभारत में टीकाकरण का आंकड़ा 175.03 करोड़ के पार, पिछले 24 घंटे में दी गई 36.28 लाख लोगों को डोज़

भारत में टीकाकरण का आंकड़ा 175.03 करोड़ के पार, पिछले 24 घंटे में दी गई 36.28 लाख लोगों को डोज़

मंत्रालय ने आगे कहा, पिछले 24 घंटों में 60,298 मरीज ठीक हुए हैं और महामारी की शुरुआत के बाद से अब तक ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या 4,20,37,536 है. भारत का ठीक होने की दर 98.21 प्रतिशत है.

Text Size:

नई दिल्ली: पिछले 24 घंटों में 36.28 लाख से अधिक लोगों को कोविड-19 वैक्सीन डोज देने के साथ भारत का टीकाकरण कवरेज 175.03 करोड़ से अधिक हो गया है, शनिवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने यह जानकारी दी है.

अब तक दी गई कुल डोज़ में से 1,04,00,492 स्वास्थ्य कर्मियों को पहली डोज़ मिली है. वहीं 99,49,833 को दूसरी डोज़ मिली और 40,22,962 को बूस्टर डोज़ दी गई है.

1,84,07,428 फ्रंट लाइन वर्कर्स को पहली डोज़ दी गई है, दूसरी डोज़ के रूप में 1,74,11,477 लोगों को वैक्सीन की डोज़ दी गई और फ्रंट लाइन वर्कर्स को 57,83,690 बूस्टर डोज़ दी गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पहली डोज़ के रूप में 55,00,31,980 लोगों को टीके की डोज़ दी गई और 18-44 वर्ष के आयु वर्ग में दूसरी डोज़ के रूप में 43,42,94,627 वैक्सीन डोज़ दी गई हैं.

साथ ही, 45-59 वर्ष के आयु वर्ग में 20,19,86,306 लोगों ने पहली डोज़ ली है और 17,80,23,333 लोगों ने दूसरी डोज़ प्राप्त की है जबकि 12,61,61,897 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज़ के रूप में दी गई है, वहीं दूसरी डोज के रूप में 11,09,06,468 लोगों को वैक्सीन की डोज़ दी गई और वहीं 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को 88,93,489 बूस्टर डोज़ दी गई.

मंत्रालय ने आगे कहा, पिछले 24 घंटों में 60,298 मरीज ठीक हुए हैं और महामारी की शुरुआत के बाद से अब तक ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या 4,20,37,536 है. भारत का ठीक होने की दर 98.21 प्रतिशत है.

मंत्रालय ने कहा कि भारत का सक्रिय केस लोड वर्तमान में 2,53,739 है.

मंत्रालय द्वारा बताए गए डाटा के अनुसार अनुसार देश में साप्ताहिक पाजिटिविटी दर वर्तमान में 2.50 प्रतिशत है और दैनिक पाजिटिविटी दर 1.80 प्रतिशत है.

देश भर में टेस्ट क्षमता का विस्तार जारी है. पिछले 24 घंटों में कुल 12,35,471 परीक्षण किए गए. भारत ने अब तक 75.81 करोड़ (75,81,27,480) संचयी परीक्षण किए हैं.


यह भी पढ़ें : फाइजर की कॉम्बो ड्रग पैक्सलोविड कोविड की गंभीरता के जोखिम को 89% तक घटा सकती है: अमेरिकी ट्रायल


 

share & View comments