(तस्वीरों के साथ)
देहरादून, छह अगस्त (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को उत्तरकाशी के धराली गांव का दौरा कर वहां जारी राहत एवं बचाव कार्यों का जायजा लिया। धराली में मंगलवार को बादल फटने के बाद अचानक आई बाढ़ से भारी तबाही मची है।
धराली की यात्रा के दौरान धामी ने आपदा से प्रभावित परिवारों से भी मुलाकात की और उन्हें हरसंभव मदद उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया।
मुख्यमंत्री ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा, “धराली (उत्तरकाशी) में आपदा से प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और संकट की इस घड़ी में उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। इस आपदा ने कई परिवारों को बहुत दुख पहुंचाया है, हम उनका दर्द समझते हैं। हमारी सरकार पूरी तरह से प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है।”
धामी ने लिखा, “आपदा प्रबंधन और राहत कार्य तेजी से चलाए जा रहे हैं। हमारी प्राथमिकता हर लापता व्यक्ति की तलाश करना और प्रभावित परिवारों को पूरी सहायता प्रदान करना है।”
धराली पहुंचने से पहले धामी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया और उत्तरकाशी स्थित आपदा नियंत्रण कक्ष से बचाव कार्यों की समीक्षा की।
बुधवार को बाढ़ प्रभावित धराली से एक शव बरामद किया गया और 150 लोगों को बचाया गया। लगातार बारिश सहित कई बड़ी चुनौतियों के बीच लापता लोगों की तलाश जारी है।
लापता लोगों में केरल से 28 पर्यटकों का एक समूह भी शामिल है।
भाषा पारुल नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.