scorecardresearch
Saturday, 18 January, 2025
होमदेशसुरंग में फंसे मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने का अभियान अंतिम चरण में, डाला जा रहा है आखिरी पाइप

सुरंग में फंसे मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने का अभियान अंतिम चरण में, डाला जा रहा है आखिरी पाइप

सिल्कयारा सुरंग के अंदर फंसे श्रमिकों को बचाने की तैयारी अंतिम चरण में है, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद उत्तरकाशी में मौजूद हैं

Text Size:

नई दिल्ली: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने का अभियान गुरुवार को अंतिम चरण में पहुंच गया और सुरंग में आखिरी पाइप डाला जा रहा है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

वहीं उत्तराखंड के CMO ने बताया कि, “सिल्कयारा सुरंग के अंदर फंसे श्रमिकों को बचाने की तैयारी अंतिम चरण में है, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद उत्तरकाशी में मौजूद हैं.”

अधिकारियों ने बताया कि मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाले जाने के बाद उन्हें तत्काल चिकित्सकीय देखभाल प्रदान करने के लिए सभी इंतजाम किए गए हैं.

घटनास्थल पर काम कर रहे एक ‘इलेक्ट्रीशियन’ ने बताया कि आखिरी पाइप डाला जा रहा है.

बुधवार शाम मलबे से 800 मिलीमीटर व्यास वाले स्टील पाइप की ड्रिलिंग में उस समय बाधा आई जब लोहे की कुछ छड़ें ऑगर मशीन के रास्ते में आ गई थीं.

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.


यह भी पढ़ें: सुरंग हादसे के बाद मौके पर सबसे पहले पहुंचे पुलिसकर्मी ने कहा- पिछले महीने निरीक्षण किया था, सब ठीक था


share & View comments