देहरादून, 25 अप्रैल (भाषा) उत्तराखंड पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि राज्य के विभिन्न जिलों में 250 पाकिस्तानी नागरिक रह रहे हैं जिनमें से दो को वापस भेज दिया गया है।
यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, प्रदेश में अल्पकालिक वीजा पर रहने वाले तीन पाकिस्तानियों में से दो को वापस भेज दिया गया है जबकि एक अन्य को वापस भेजने की कार्यवाही की जा रही है।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुई आतंकी घटना में 26 पर्यटक मारे गए थे। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक में सामान्य वीजा पर आए पाकिस्तानियों को 27 अप्रैल तक तथा मेडिकल वीजा पर आए पाकिस्तानियों को 29 अप्रैल तक वापस भेजने का फैसला किया गया है।
राज्य पुलिस ने बताया कि प्रदेश के देहरादून, हरिद्वार एवं नैनीताल में वर्तमान में लगभग 250 पाकिस्तानी नागरिक रह रहे हैं, जिनमें से दीर्घकालीन वीजा पर 247 तथा अल्पकालिक वीजा पर तीन पाकिस्तानी नागरिक रह रहे हैं। विज्ञप्ति के अनुसार, दीर्घकालीन वीजा पर भारत आए अधिकांशतः पाक नागरिक हिंदू हैं।
विज्ञप्ति के अनुसार, दीर्घकालीन वीजा, अधिकारी और कूटनीतिक वीजा को वर्तमान में निरस्त नहीं किया गया है और इन पाकिस्तानी नागरिकों पर यह आदेश लागू नहीं होगा।
विदेश मंत्रालय द्वारा इस संबंध में जारी दिशा निर्देशों के क्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ को सभी जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों और पुलिस अधीक्षकों को आवश्यक निर्देश जारी करने के निर्देश दिए थे।
भाषा दीप्ति
धीरज
धीरज
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.