देहरादून, 23 जनवरी (भाषा) उत्तराखंड के चमोली जिले स्थित बदरीनाथ मंदिर के कपाट शीतकाल में करीब छह माह बंद रहने के बाद इस वर्ष 23 अप्रैल को श्रद्धालुओं के लिए फिर खोल दिए जाएंगे। मंदिर के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने बताया कि मंदिर के कपाट खोलने की तिथि और समय का मुहूर्त बसंत पंचमी के पर्व पर टिहरी जिले के नरेंद्रनगर स्थित टिहरी राज दरबार में परंपरागत पूजा अर्चना के बाद निकाला गया।
उन्होंने बताया कि महाराजा मनुजेंद्र शाह की उपस्थिति में हुए धार्मिक समारोह में राजपुरोहित आचार्य कृष्ण प्रसाद उनियाल ने पंचांग गणना और महाराजा की जन्मकुंडली देखने के पश्चात बदरीनाथ मंदिर के कपाट 23 अप्रैल को सुबह सवा छह बजे खोले जाने की घोषणा की।
मंदिर खोलने का मुहूर्त निकाले जाने के दौरान टिहरी की महारानी और टिहरी गढ़वाल से लोकसभा सदस्य माला राज्यलक्ष्मी शाह, बदरीनाथ मंदिर के पुजारी रावल अमरनाथ नंबूदरी, मंदिर समिति के पदाधिकारी तथा अनेक तीर्थ पुरोहित भी मौजूद रहे।
गढ़वाल हिमालय के चार धामों में शामिल दो अन्य धाम उत्तरकाशी जिले स्थित गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिर के कपाट इस वर्ष 19 अप्रैल को अक्षय तृतीया के पर्व पर खोले जाएंगे जबकि रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ धाम के कपाट खोले जाने की तिथि महाशिवरात्रि के पर्व पर घोषित की जाएगी।
भाषा दीप्ति जितेंद्र
जितेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
