देहरादून, 13 मई (भाषा) उत्तराखंड सरकार ने मंगलवार को सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता आरके तिवारी को हरिद्वार के पंतद्वीप पार्किंग की नीलामी में भ्रष्टाचार के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गयी।
यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, तिवारी के खिलाफ यह कार्रवाई केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीईआई) द्वारा सरकार को सौंपी गयी जांच रिपोर्ट में उपलब्ध तथ्यों एवं साक्ष्यों के आधार पर उन्हें प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने के बाद की गयी।
विज्ञप्ति में बताया गया कि तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उन्हें अल्मोडा के मुख्य अभियंता स्तर दो के कार्यालय में स्थानांतरित कर दिया गया है।
भाषा दीप्ति जितेंद्र
जितेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.