संभल (उप्र), 16 अप्रैल (भाषा) संभल के एक निजी स्कूल में उत्तराखंड राज्य बोर्ड की पाठ्यपुस्तकें पाए जाने समेत अन्य गंभीर अनियमितताएं सामने आने के बाद प्रदेश के अधिकारियों ने स्कूल की जांच शुरू की है।
अधिकारियों ने बताया कि बच्चों के अभिभावकों ने आलम सराय में सेंट मैरीज स्कूल द्वारा मनमाना शुल्क बढ़ाने, विशेष विक्रेता से पुस्तकें खरीदने की बाध्यता और प्रशासनिक खामियों की शिकायत की थी जिस पर जिला विद्यालय निरीक्षक श्यामा कुमार और एसडीएम वंदना मिश्रा द्वारा यह औचक निरीक्षण किया गया।
श्यामा कुमार ने पत्रकारों को बताया, “हमने कई कक्षाओं में निजी प्रकाशकों की पुस्तकें पाईं और कुछ पुस्तकें तो उत्तराखंड राज्य बोर्ड की थीं। जिला परीक्षा समिति से मंजूरी के बगैर इस तरह की सामग्री का उपयोग करना नियमों का उल्लंघन है।’’
इस टीम ने शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत प्रवेश की भी समीक्षा की और उन्हें विसंगतियां देखने को मिलीं।
स्कूल के प्रधानाचार्य ने कहा कि इस वर्ष शिक्षा के अधिकार के तहत कोई प्रवेश नहीं हुआ है।
भाषा सं राजेंद्र शफीक
शफीक
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.