देहरादून, 29 जुलाई (भाषा) भारी बारिश के बीच टिहरी जिले के बूढ़ा केदार क्षेत्र में भटक गए 21 कावड़ियों को राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) ने सोमवार को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
एसडीआरएफ से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार रात नौ बजे के आसपास बूढ़ा केदार क्षेत्र में 21 कावड़ियों के एक समूह के गंगोत्री से लौटते समय रास्ता भटकने की सूचना मिली जिसके बाद तत्काल, उप निरीक्षक दीपक जोशी के नेतृत्व में एसडीआरएफ के एक दल को रवाना किया गया।
एसडीआरएफ की टीम को कांवड़िए बूढ़ा केदार से करीब तीन किलोमीटर दूर झाला नामक स्थान पर फंसे मिले। इलाके में सड़कों की हालत खराब होने के कारण एसडीआरएफ की टीम वहां पैदल ही पहुंची।
टीम सुबह छह बजे सभी 21 कावड़ियों को भारी बारिश के बीच दुर्गम पहाड़ी मार्ग और उफनती नदी के किनारे से सुरक्षित बाहर निकालकर ले आई।
भाषा दीप्ति खारी
खारी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.