scorecardresearch
Friday, 7 November, 2025
होमदेशउत्तराखंड : भांजे के अंतिम संस्कार में शामिल होने आए व्यक्ति की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

उत्तराखंड : भांजे के अंतिम संस्कार में शामिल होने आए व्यक्ति की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Text Size:

देहरादून, सात नवंबर (भाषा) उत्तराखंड में हरिद्वार जिले के रुड़की में अपने भांजे के अंतिम संस्कार में शामिल होने आए एक व्यक्ति की पारिवारिक विवाद में उसके जीजा के छोटे भाई ने कथित रूप से गला रेत कर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने शुक्रवार को बताया कि रुड़की के पश्चिमी अंबर तालाब क्षेत्र के रहने वाले मुख्य आरोपी नमन को गिरफ्तार कर लिया गया है।

एसएसपी ने बताया कि बुधवार रात को एक युवक कुणाल पुंडीर (25) के कमरे में संदिग्ध परिस्थिति में आग लग गयी थी जिसमें जलने से उसकी मौत हो गयी थी।

पुंडीर का मामा सोनू चौहान (40) बृहस्पतिवार को उसके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से आया था और इसी दौरान उसके जीजा के छोटे भाई नमन ने पारिवारिक विवाद में कथित तौर पर उसकी गर्दन रेत कर हत्या कर दी।

चौहान की बहन ने इस संबंध में गंगनहर पुलिस थाने में शिकायत दी जिसके आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) के तहत हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गयी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर भागने की फिराक में रहे नमन को दबोच लिया।

डोभाल ने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल चाकू व खून से सने कपड़े बरामद कर लिए गए हैं।

एसएसपी के अनुसार, पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पिछले काफी सालों से उनके बीच पारिवारिक विवाद चल रहा था और मौका मिलते ही उसने अपने भाई के साले चौहान की हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि अभी पूछताछ चल रही है और अगर हत्या में किसी और के शामिल होने की बात सामने आयी तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

भाषा

दीप्ति

रवि कांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments