scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमदेशउत्तराखंड के उत्तरकाशी में यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माणाधीन सुरंग टूटी, बचाव कार्य जारी

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माणाधीन सुरंग टूटी, बचाव कार्य जारी

घटना की जानकरी मिलते ही उत्तरकाशी के पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्यों की कमान संभाली.

Text Size:

नई दिल्ली: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में ब्रह्मखाल-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिलक्यारा से डंडालगांव के बीच निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा तड़के अचानक टूट गया जिससे उसमें काम कर रहे करीब 40 श्रमिक अंदर फंस गए.

उत्तरकाशी से एसपी अर्पण यदुवंशी के अनुसार हादसा सिलक्यारा की तरफ शनिवार तड़के करीब चार बजे हुआ जब साढ़े चार किलोमीटर लंबी निर्माणाधीन सुरंग का करीब 200 मीटर हिस्सा टूट गया.

घटना की जानकरी मिलते ही उत्तरकाशी के पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्यों की कमान संभाली.

मौके पर पुलिस, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, राज्य आपदा मोचन बल, अग्निशमन, आपातकालीन 108 व सुरंग का निर्माण करा रही संस्था राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) के कर्मचारी भी मौके पर सुरंग खुलवाने के काम में जुटे हुए हैं.

हर मौसम के अनुकूल चार धाम सड़क परियोजना के तहत बन रही इस सुरंग के बनने से उत्तरकाशी से यमुनोत्री धाम तक का सफर 26 किलोमीटर कम हो जाएगा.

सुरंग के ढहने की खबर जिला कंट्रोल रूम को मिली जिसमें एसडीआरएफ टीम की मदद की गुहार लगाई गई थी. जानकारी मिलने के बाद एसडीआरएफ कमांडर मनिकांत मिश्रा ने तुरंत बचाव टीम को इंसपेक्टर जगदंबा विजालवन के नेतृत्व में मौके पर जरूरी सामान के साथ भेजा.

एक अधिकारी ने बताया, “घटनास्थल पर पहुंचने के बाद एसडीआरएफ ने बचाव कार्य शुरू किया और अन्य बचाव दलों के साथ मिलकर युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है.”

(भाषा और एएनआई के इनपुट्स के साथ)


यह भी पढ़ें: ‘मोदी’ स्क्रिप्ट, वंशावली का चित्रण- महाराष्ट्र ने कुनबियों की पहचान करने के लिए कैसे खंगाले पुराने रिकॉर्ड


 

share & View comments