रुद्रप्रयाग, 17 मई (भाषा) उत्तराखंड के केदारनाथ में शनिवार को एक ‘हेली एंबुलेंस’ को तकनीकी खराबी आने के बाद आपात स्थिति में उतारा गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
‘हेली एंबुलेंस’ में तीन लोग सवार थे।
जिला पर्यटन विकास अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि ऋषिकेश स्थित एम्स द्वारा संचालित ‘हेली एंबुलेंस’ सांस संबंधी बीमारी से पीड़ित एक तीर्थयात्री को बचाने के लिए केदारनाथ गई थी कि तभी उसका टेल रोटर टूट गया, जिस कारण पायलट को हेलीकॉप्टर आपात स्थिति में उतरना पड़ा।
चौबे ‘हेली’ सेवा के नोडल अधिकारी भी हैं।
उन्होंने बताया कि आपात स्थिति में उतरते समय ‘हेली एंबुलेंस’ में दो चिकित्सक और एक पायलट सवार थे।
चौबे ने बताया कि सभी सुरक्षित हैं।
भाषा जितेंद्र खारी
खारी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.