देहरादून, 22 अगस्त (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को कहा कि अतिवृष्टि से प्रभावित हुए लोगों के लिए जल्द ही एक योजना लाई जाएगी।
दिल्ली से वापस आते ही राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंच कर अधिकारियों के साथ बारिश के हालात का जायजा लेने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि अतिवृष्टि से प्रदेश में बहुत लोग प्रभावित हुए हैं।
उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने अपने परिवार के लोगों को खोया है और बहुत से लोग बेघर हुए हैं, ऐसे लोगों के लिए जल्द ही एक योजना लाई जा रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बेघर हुए लोगों के पुनर्वास तथा रोजगार के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा, प्राकृतिक आपदाओं में अपने माता—पिता को खोने वाले बच्चों की आगे की शिक्षा का भी इस योजना के तहत प्रबंध किया जाएगा ।
धामी ने कहा कि अतिवृष्टि के कारण प्रदेश में आपदा की स्थिति है और सड़कों, पुलों, मकानों, फसलों, बिजली एवं पानी की लाइनों का काफी नुकसान हुआ है।
उन्होंने कहा कि अतिवृष्टि से प्रदेश में एक हजार करोड़ रू से भी अधिक की परिसंपत्ति का नुकसान हुआ है और केंद्र की एक टीम ने राज्य में हुए नुकसान का प्रारंभिक रूप से सर्वेंक्षण भी किया है।
उन्होंने कहा कि आपदा से हो रहे नुकसान का आकलन करने के लिए राज्य सरकार द्वारा केंद्र को पत्र भेजा रहा है।
अगले दो—तीन दिनों में राज्य के अधिकांश जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने के मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को प्रशासन को अलर्ट मोड पर रखने तथा सभी सहयोगी संस्थाओं से निरंतर समन्वय बनाये रखने के निर्देश दिए ।
मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों को जिलों में खाद्यान्न से संबंधित सभी वस्तुओं के साथ ही दवाओं की भी पर्याप्त उपलब्धता रखने को कहा । उन्होंने आपदा प्रबंधन सचिव रंजीत सिन्हा समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को जिलाधिकारियों से लगातार संपर्क में रहने को भी कहा ।
भाषा दीप्ति दीप्ति रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.